एनएच एवं ठेकेदार की मिलीभगत से फाइबर ब्लॉक निर्माण कार्य में हुई अनियमितता, आधा-अधूरा निर्माण अब पुनः निर्माण की कगार पर, सड़क की स्ट्रीट लाइट भी हुई खराब


हजारीबाग सिंघानी ओवरब्रिज से लेकर डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक तक हुए फाइबर ब्लॉक निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितता उजागर हुई हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि एनएच विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। आधा-अधूरा निर्माण होने के कारण बरसात के मौसम में अधिकांश फाइबर ब्लॉक बिखर गए हैं। वही वाहनों के दबाव से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। यह स्थिति किसी भी समय दुर्घटना को आमंत्रित कर सकती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों की अनदेखी कर किया गया है। जिसके कारण हालही में निर्माण हुआ लेकिन अब पुनः निर्माण की नौबत आ गई है। अधिकांश जगह फाइबर ब्लॉक का ईंट भी नहीं लगाया गया है। इसके साथ ही सड़क पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटें भी खराब हो चुकी हैं, जिससे रात के समय आवागमन में परेशानी बढ़ गई है। लोगों ने एनएच विभाग और ठेकेदार पर अनियमितता एवं करोड़ों रुपये की गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए। साथ ही सड़क के किनारे पुनः फाइबर ब्लॉक का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने की मांग भी की गई है।