हजारीबाग- पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने मंगलवार को कटकमदाग प्रखंड के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण कर स्थानीय श्रद्धालुओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नवादा पंचायत के बन्हा दुर्गा पूजा पंडाल, खपरियावां पंचायत, कुशुन्भा पंचायत, कटकमदाग पंचायत समेत कई अन्य पंचायतों के पंडालों में माता रानी की आराधना किया और माता रानी का आशीर्वाद लिया। व हजारीबाग के सुख-समृद्धि और समाज में सौहार्द्र की कामना की। मुन्ना सिंह जी कहा कि स्थानीय उत्सव और धार्मिक आयोजन केवल आध्यात्मिक नहीं होते, बल्कि ये समाज में भाईचारे और एकता की भावना को भी मजबूत करते हैं।पंडालों में मौजूद लोगों ने पूर्व प्रत्याशी का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। उन्होंने मुन्ना सिंह से अपनी समस्याओं और सुझाव साझा किए, जबकि मुन्ना सिंह जी ने हर व्यक्तियों से समाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के महत्व पर जोर दिया।
मुख्य रूप से पिंटू सिंह रॉयल यादव उर्फ रंजीत,अनिल यादव,अशोक यादव, रंजीत यादव, हरिनाथ यादव,संतोष शर्मा, दीपक यादव,अजीत यादव,हेमंत यादव ऋषि ,मुकेश ,रितेश, राजू ,महेंद्र ,
ईश्वर, बिनय यादव रंजीत यादव, उपेंद्र कुशवाहा, प्रमोद साव, बुधन साव , कमल साहू , विक्की पांडे रोहित , तुलेश्वर महतो , जागेश्वर प्रसाद , सुरेश प्रसाद , सागर प्रसाद , जागेश्वर प्रसाद , रामकिशुन प्रसाद,उपेंद्र कुमार,सुनील यादवमुखिया चरण महतो, देवनारायण प्रजापति,राजेंद्र कुमार कोषा अध्यक्ष, संदीप कुमार,सरजू प्रजापति, झमन प्रजापत, सुभाष कुमार, भीम कुमार, सुनील प्रजापति, राजेश प्रजापति,कुमारी , शशि कुमारी, रंजीत कुमार, विक्की कुमार धान इत्यादि लोग उपस्थित थे।
