सदर अस्पताल में मारवाड़ी युवा मंच हजारीबाग का सराहनीय कदम वाटर कूलर का शुभारंभ


हजारीबाग - मारवाड़ी युवा मंच हजारीबाग शाखा ने सामाजिक उत्तरदायित्व का एक और उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सदर अस्पताल परिसर में आधुनिक वाटर कूलर स्थापित किया। मंगलवार को सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने रिबन काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया। इसके पूर्व संस्था के अधिकारियों ने उनका आत्मीयता के साथ शॉल एवं मोमेंटो देकर स्वागत व अभिनंदन किया गया गया। संस्था की इस पहल का उद्देश्य अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को शुद्ध, स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। वाटर कूलर में शीतकालीन मौसम हेतु सामान्य पानी तथा गर्मी के दिनों के लिए ठंडे पानी की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने प्रशंसा करते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किया गया यह कार्य वास्तव में जनहित का सराहनीय उदाहरण है। अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को गुणवत्तापूर्ण पेयजल सुविधा मिलने से उन्हें बड़ी सहूलियत प्राप्त होगी। मारवाड़ी युवा मंच हजारीबाग शाखा के अध्यक्ष अनिकेत जैन ने कहा कि संस्था का प्रत्येक प्रयास समाजसेवा को समर्पित है। सदर अस्पताल में वाटर कूलर स्थापना हमारी सेवा भावना का भाग है। आने वाले समय में भी जनहित के कार्यों को और गति दी जाएगी। संस्था के सचिव लखन खण्डेलवाल ने कहा कि अस्पताल परिसर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक था। हमें प्रसन्नता है कि हमारे इस प्रयास से मरीजों एवं उनके परिजनों को सुविधा मिलेगी। संस्था समाजहित के हर कार्य में दृढ़ संकल्पित होकर आगे बढ़ती रहेगी। उद्घाटन के अवसर पर संसार के अध्यक्ष अनिकेत जैन, सचिव लखन खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष सी ए बादल गोयल,अभिषेक कुमार उर्फ चीकू सहित कई लोग मौजूद रहें।