हजारीबाग के वेल्स ग्राउंड (स्वर्गीय संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम) में खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण विकासात्मक कार्य का शुभारंभ करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह सौगात हजारीबाग के खेलप्रेमी युवाओं को समर्पित है।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने बताया कि स्टेडियम परिसर में 14,99,500 रुपये की लागत से फेवर ब्लॉक निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है, जिसका रविवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। यह कार्य केवल सौंदर्यीकरण तक सीमित नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रविवार को सुबह स्टेडियम परिसर के निरीक्षण एवं विशेष कार्यक्रम में भाग लेते हुए विधायक ने नन्हे खिलाड़ियों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि बच्चों का अनुशासन, लगन और क्रिकेट के प्रति उत्साह वास्तव में प्रेरणादायक है। यही युवा आने वाले समय में क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण, खेल प्रेमी, क्रिकेट संघ के सदस्य तथा नन्हे खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी के उत्साह ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि एक वर्ष पूर्व जनता ने अपने बहुमूल्य मत से मुझे सेवा का अवसर दिया। उसी विश्वास और आशीर्वाद की ऊर्जा से आज हम खेल के बुनियादी ढांचे को और मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। हजारीबाग के युवाओं के लिए आने वाले दिनों में भी कई विकासात्मक कदम उठाए जाएंगे। बेहतर सुविधाएँ, आधुनिक खेल परिसर और मजबूत आधारभूत संरचना—यही हमारा संकल्प है।
विधायक ने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा आप सभी के विश्वास और सहयोग से ही विकास की यह गति संभव है। हजारीबाग के विकास और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करता रहूँगा।
