विषय: सुल्ताना पंचायत भवन में 'सरकार आपके द्वार' विशेष शिविर का सफल आयोजन।


कटकमदाग:
आम जनों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन और उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से आज कटकमदाग प्रखंड के सुल्ताना पंचायत भवन में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का विशेष शिविर लगाया गया।

इस शिविर में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर पहुंचे।

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए प्रखंड प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कटकमदाग प्रखंड के अंचलाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान, जिला परिषद सदस्य जीतनराम, और प्रखंड प्रमुख श्रीमती कुमारी बिनीता जी ने शिविर का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद किया।

मेजबान पंचायत की ओर से मुखिया श्रीमती नूरजहां खातून, मुखिया प्रतिनिधि अख्तर नूरी, उप मुखिया विनय दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया और शिविर संचालन में सहयोग किया। मौके पर परमेश्वर जी, इर्शाद जी, रतन कुमार समेत कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।