राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम का दो दिवसीय भी.वी.डी. प्रशिक्षण का सफल आयोजन


राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दिनांक 03 एवं 04 नवम्बर 2025 को दो दिवसीय भी.वी.डी. प्रशिक्षण का आयोजन सिविल सर्जन, डॉ. अशोक कुमार की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय सभागार, हजारीबाग में किया गया।

प्रशिक्षण में जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के एम.पी.डब्ल्यू., एम.टी.एस., शहरी मलेरिया योजना के निरीक्षक, क्षेत्रीय कार्यकर्ता तथा शहरी स्वास्थ्य मिशन के एम.पी.डब्ल्यू. ने भाग लिया।

कार्यक्रम में प्रमंडल के क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी, डॉ. एस. के. कान्त विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने प्रतिभागियों को वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी तथा क्षेत्रीय स्तर पर प्रभावी कार्य योजना पर बल दिया।

जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी, डॉ. कपिलमुनि प्रसाद ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि वर्ष 2025 के सितम्बर माह तक कुल 3,14,539 बुखार ग्रस्त रोगियों की जाँच की गई, जिनमें से 182 व्यक्ति मलेरिया धनात्मक पाए गए। उन्होंने सभी फील्ड कर्मियों को निदेश दिया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में मलेरिया रोकथाम से संबंधित सघन निगरानी कार्य करें तथा प्रत्येक 15 दिनों में बिरहोर टोला एवं स्लम एरिया में फीवर सर्वे का कार्य सुनिश्चित करें।

साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि फाइलेरिया से ग्रसित व्यक्तियों का सर्वे कर उनकी स्थिति का आकलन किया जाए, ताकि रुग्णता प्रबंधन के तहत उन्हें स्लिपर आदि सहायता सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में महेन्द्र पाल (प्रभारी जीव विज्ञानवेत्ता), मैमूर सुलतान (जिला भी.बी.डी. सलाहकार) सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।