हजारीबाग:-संविधान दिवस के अवसर पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में आयुक्त, आयुक्त के सचिव, सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा कार्यालय परिसर में एकत्रित होकर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया तथा मौलिक कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने मौलिक कर्तव्यों तथा राष्ट्र के कानूनों का पालन करने की शपथ लेनी चाहिए, जिससे संविधान निर्माताओं के सपनों के अनुरूप राष्ट्र निर्माण को मजबूती मिलेगी।
आयुक्त कुमार ने कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारी–कर्मचारियों एवं प्रमंडल के नागरिकों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
इस दौरान अवर सचिव श्री रास बिहारी, तथा कार्यालय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित रहे।
