केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट
केरेडारी : आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत केरेडारी प्रखंड के तीन पंचायत में शनिवार को पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया।जिसमें पेटो,पचड़ा,और पाण्डु पंचायत शामिल है।इस शिविर मे विभिन्न विभागो के द्वारा स्टॉल लगा कर आवेदन लिया गया। इस कायर्क्रम में जिला अपर समाहर्ता संतोष सिंह ,प्रमुख सुनीता देवी,सीओ रामरतन वर्णवाल,बीडीओ अमित कुमार,बीपीओ सुमन कुमार बीएओ अनुज कुमार,एमओ रवि राजा,पचड़ा मुखिया महेश प्रसाद साव,पेटो मुखिया कौशल्या देवी,पाण्डु मुखिया शबाना खातून आदि कई जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया।इस मौके पर वक्ताओ ने कहा कि सरकार की अच्छी पहल है,पंचायत में शिविर लगाकर कई समस्या का निदान किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में माईयां समान योजना के लिए 165 आवेदन ,मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड के लिए 105 आवेदन,अबुआ आवास के लिए 115 आवेदन,कृषि लोन के लिए 24 आवेदन,स्वास्थ्य विभाग से जांच शिविर में 170 लोगो को इलाज कर निशुल्क दवा दिया गया ।वही बृद्धा पेंशन के लिए 75 आवेदन लिया गया।वही स्कूल छात्र छात्राओं के जाति आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 105 आवेदन प्राप्त किए गए।वही अन्य कई तरह लगभग 100 आवेदन प्राप्त किया गया।वही पंचायत के लोगो ने पंचायत के कई समस्या पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया ।जिसमें कुछ समस्या का कार्यक्रम में ही निष्पादन किया गया।इस मौके पर पंसस अरबिंद साव,गुरुदयाल साव,चंदन गुप्ता,भुनेश्वर साव,अशेश्वर यादव,बिहारी पासवान, बिनोद राम,कौलेश्वर महतो,रबानी मियां, नसीम मिंया, आजाद अंसारी आदि पंचायत के प्रबुद्व लोग के साथ सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे ।
