आज हजारीबाग के वार्ड विकास केंद्र डीपुगढा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में वार्ड नं 5, 6, 7 और 8 के जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विक्रेताओं की ओर से सोना सोबरन धोती-साड़ी तथा नये राशन कार्ड का वितरण नगर आयुक्त द्वारा किया गया।
इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती रेखा देवी के प्रतिनिधि श्री राजीव कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद श्री बबन गुप्ता, नगर निगम के कर्मचारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मो. निसार अहमद तथा खलील अंसारी का सराहनीय सहयोग मिला।
कार्यक्रम में वार्ड के कई लोग उपस्थित रहे, जिनमें नंदु प्रसाद, कुमोद कु. दास, सुनील आनंद सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।
