बसंत विहार कॉलोनी में विधायक प्रदीप प्रसाद ने “चाय पर चर्चा” के माध्यम से जनता से किया संवाद


हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी (वार्ड 12) में सोमवार को विधायक  प्रदीप प्रसाद ने स्थानीय नागरिकों के साथ “चाय पर चर्चा” कार्यक्रम के तहत संवाद किया। इस दौरान क्षेत्र के नागरिकों ने सड़कों की स्थिति, जलनिकासी की समस्या, स्वच्छता व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति और अन्य जनसुविधाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दे रखे।

प्रदीप प्रसाद ने सभी विषयों को गंभीरतापूर्वक सुना और कहा कि जनता द्वारा उठाई गई प्रत्येक समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि क्षेत्र के लोगों को सुविधा और राहत मिल सके।

उन्होंने आगे कहा कि जनता की सक्रिय भागीदारी से ही विकास के प्रयास सफल होते हैं। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और हर नागरिक की सुविधा सुनिश्चित करना मेरा संकल्प है।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने यह भी कहा कि इस प्रकार की “चाय पर चर्चा” जैसी पहल आगे भी विभिन्न वार्डों और पंचायतों में जारी रहेगी, ताकि जनता की आवाज़ सीधे सुनी जा सके और विकास कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे।