आगामी 15 नवंबर 2025 को झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की सफल तैयारी हेतु आज उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में सभी विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। साथ ही इस वर्ष धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती भी विशेष रूप से मनाई जाएगी।
इस अवसर पर जिले में रन फॉर झारखंड, स्ट्रीट डांस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जतरा मेला, पेंटिंग प्रतियोगिता, झांकियों की प्रस्तुति, नियुक्ति पत्र वितरण, परिसंपत्तियों का वितरण एवं शिलान्यास कार्यक्रम जैसे अनेक आयोजन किए जाएंगे।
यह श्रृंखला 11 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले के सभी विभागों एवं नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उप विकास आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यक्रमों की तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाए तथा आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करें।
