विधायक प्रदीप प्रसाद ने जनता से की मुलाकात, विकास और जनसमस्याओं पर हुआ चर्चा


हजारीबाग  विधायक प्रदीप प्रसाद ने रविवार को अपने विधायक सेवा कार्यालय परिसर में क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए  नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान जनता द्वारा उठाए गए जनहित से जुड़े मुद्दों, विकास कार्यों की आवश्यकताओं, एवं स्थानीय समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की ।

प्रदीप प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या के समाधान के लिए वे संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे, ताकि जनता को समय पर राहत मिल सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जनप्रतिनिधि के रूप में जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना उनका कर्तव्य है।

उन्होंने आगे कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना मेरा दायित्व है, और जनसेवा मेरा संकल्प। आप सभी का स्नेह और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है, जो मुझे जनसेवा के पथ पर समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र से आएं हुवें नागरिकों की उपस्थिति में कई सुझाव प्राप्त हुए, जिन पर विधायक ने सकारात्मक विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के सहयोग से ही हजारीबाग विधानसभा को एक विकसित, सशक्त और आत्मनिर्भर क्षेत्र बनाया जा सकता है।