उपायुक्त ने दारू प्रखंड का दौरा किया,कई योजनाओं का किया निरीक्षण


उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने आज अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत दारू प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकासात्मक योजनाओं एवं जनसेवाओं की स्थिति का जायजा लिया।

उपायुक्त ने सबसे पहले झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, दारू का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, अनुपस्थिति के कारणों की जानकारी वार्डन से ली तथा छात्राओं से वार्ता की। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बच्चों से गणित से संबंधित प्रश्न पूछे और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।

उन्होंने शिक्षकों को “जय गुरुजी” ऐप के अनुरूप पाठ्यक्रम को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

इसके बाद उपायुक्त हरली आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने पोषण वाटिका (किचन गार्डन) का निरीक्षण किया। परिसर में मोरिंगा (सहजन) के पेड़ों की कम संख्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने किचन गार्डन के स्वरूप को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

दीदी बाड़ी योजना के अंतर्गत स्थानीय लाभुक सजदा खातून (हरली) के दीदी बाड़ी योजना का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने योजना की प्रगति की जानकारी ली और लाभुक के वार्ता कर राशि भुगतान संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बाड़ी में हो रहे सब्जियों को खाने एवं बच्चों को भी खिलाने को कहा ताकि पौष्टिक आहार मिल सके।

इसके पश्चात उपायुक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दारू पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के संचालन की समीक्षा की। उन्होंने ओपीडी में पंजीकृत मरीजों की संख्या, दवाओं की उपलब्धता, जांच केंद्र की कार्यप्रणाली तथा टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली।

उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु उपयुक्त स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं एवं जनकल्याणकारी संस्थानों की नियमित निगरानी से गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निरीक्षण के दौरान चिन्हित कमियों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें।