हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग (एन.एच.) के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार वर्णवाल से उनके कार्यालय में मुलाकात कर क्षेत्र की सड़कों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक के दौरान विधायक ने शहर के मुख्य मार्गों, सदर अस्पताल के सामने की सड़क, लेपो रोड सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इन मार्गों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सड़कें जनता की सुविधा, सुगम यातायात और क्षेत्र के समग्र विकास की आधारशिला हैं। इसलिए हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक सड़क को बेहतर, सुरक्षित और दीर्घकालिक उपयोग योग्य बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
विधायक ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए, ताकि आमजन को यातायात की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क विकास कार्यों की निगरानी एवं फॉलो-अप निरंतर जारी रहेगा।
