सांसद मनीष जायसवाल के बड़े चाचा युगल किशोर जायसवाल का निधन, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल के थे बड़े भाई, 93 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के बड़े चाचा और हजारीबाग के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल के बड़े भाई युगल किशोर जायसवाल का सोमवार की अहले सुबह 93 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से हजारीबाग के जायसवाल परिवार सहित आसपास के लोगों में शोक का लहर है ।

शयुगल किशोर जायसवाल अपने पिता श्री बी.डी. जायसवाल (विशेश्वर दयाल जायसवाल) की संतान थे और अपने दो भाई एवं पांच बहनों में सबसे बड़े थे। वे एक सम्मानित और प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। वे अपने पीछे दो पुत्र प्रमोद कुमार जायसवाल, पीयूष जायसवाल और एक सुपुत्री पूनम शाहबादी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए ।

उनका निधन विशेश्वर दयाल जायसवाल पथ स्थित उनके आवासीय परिसर में हुआ। पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार को उनके पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा उनके आवास से निकाली गई, जो खिरगांव स्थित मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान हुई। जहां उनका शव पंचतत्व में विलीन हो गया ।

उनके अंतिम यात्रा में सांसद सुपुत्र युवा समाजसेवी करण जायसवाल सहित जायसवाल परिवार के अन्य सदस्यों एवं रिश्तेदारों के साथ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, सांसद के जिला योजना प्रतिनिधि अनूप ठाकुर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा, मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव सह समाजसेवी नीरज कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन चढ़ाए। युगल किशोर जायसवाल का जाना हजारीबाग के लिए एक अपूरणीय क्षति है ।