अवैध महुआ शराब के विरुद्ध संयुक्त छापेमारी, 6 भट्ठियाँ ध्वस्त — 3800 किग्रा जावा महुआ एवं 230 लीटर तैयार शराब जब्त


आसन्न बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र उपायुक्त, हजारीबाग श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार एवं सघन छापामारी अभियान के तहत सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम द्वारा आज चौपारण थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहार राज्य की सीमा से सटे इलाकों — गोरमोरवा एवं मूर्तिया के जंगलों तथा नदी किनारों में छापेमारी की गई।

यह अभियान चोरदाहा चेक पोस्ट में पदस्थापित उत्पाद कर्मियों एवं बिहार मद्य निषेध विभाग, गया की टीम के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया। इस दौरान ड्रोन कैमरे की सहायता से घने जंगलों में संचालित अवैध महुआ शराब की 6 भट्ठियों को चिन्हित कर ध्वस्त किया गया।

कार्रवाई के दौरान लगभग 3800 किलोग्राम किन्वित जावा महुआ, शराब बनाने की सामग्री तथा उपकरणों को नष्ट किया गया एवं करीब 230 लीटर तैयार महुआ चुलाई शराब को जब्त किया गया।

संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है तथा उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है।

इस छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक, उत्पाद — सुमितेश कुमार,सहायक अवर निरीक्षक, मद्य निषेध विभाग गया श्री अभय कुमार,तकनीकी टीम से उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह,सशस्त्र गृहरक्षा वाहिनी के जवान मौजूद थे।