हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 अपराधी गिरफ्तार, 29 कांडों का हुआ खुलासा।


हजारीबाग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 6 शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास से चोरी की 8 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पूछताछ में इन चोरों ने शहर के अलग-अलग इलाकों से कुल 29 बाइक चोरी करने की बात कबूली है। देखिए यह रिपोर्ट।

हजारीबाग पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। मामला 26 नवंबर 2025 का है, जब पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पेलावल ओ०पी० क्षेत्र के छडवा डैम के पास कुछ अपराधी चोरी की बाइक के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं ।

इस सूचना पर हजारीबाग सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अमित आनन्द (IPS) के नेतृत्व में तुरंत एक टीम का गठन किया गया । टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छडवा डैम के पास घेराबंदी की और दो अपराधियों—मो० मोत्सम अंसारी उर्फ गोलु और अविवकास मलिक उर्फ अरबाज—को रंगेहाथ पकड़ा ।

इनकी निशानदेही पर पुलिस ने लोहसिंघना और पेलावल के पबरा गांव में छापेमारी की। यहाँ से गिरोह के मुख्य सरगना संदीप कुमार मेहता सहित 4 अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने इनके पास से चोरी की कुल 08 मोटरसाइकिलें और 02 मोबाइल फोन बरामद किए हैं ।

हैरान करने वाली बात यह है कि पूछताछ में इन अपराधियों ने कबूला कि उन्होंने हजारीबाग के सदर अस्पताल, आरोग्यम अस्पताल, मटवारी चौक, कर्जन ग्राउंड और कैनरी हिल जैसे व्यस्त इलाकों से कुल 29 मोटरसाइकिलें चोरी की हैं ।

फिलहाल, पुलिस ने 08 बाइक बरामद कर ली हैं और बाकी बची 21 बाइकों की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है । पकड़े गए सभी 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।

हजारीबाग पुलिस की इस कार्रवाई से निश्चित रूप से शहर में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें।