हजारीबाग पुलिस को मोबाइल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दारू थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है और इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन (IPS) के निर्देश पर कांड के उद्भेदन के लिए एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था।आपको बता दें कि दारू थाना में कांड संख्या 115/25 दर्ज किया गया था, जिसमें वादी ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित पुलिस टीम ने छापेमारी की और तीन युवकों को धर दबोचा
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बाल्मीकि कुमार (27 वर्ष), श्याम प्रसाद (29 वर्ष) और विशाल कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी दारू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया गोल्डन रंग का Vivo Y56 5G मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
इस छापामारी अभियान का नेतृत्व दारू थाना प्रभारी मो. इकबाल हुसैन कर रहे थे। टीम में उनके साथ पु.अ.नि. मदन मुण्डा, पु.अ.नि. मिथु मुर्मू और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
