छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जिला प्रशासन अलर्ट मोड में — NDRF एवं स्थानीय गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति


छठ महापर्व के अवसर पर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने सभी प्रखंडों के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए जा रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति से त्वरित निपटने के लिए NDRF की टीमों के साथ-साथ स्थानीय तैराकों एवं प्रशिक्षित गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि घाटों पर भीड़-भाड़ की स्थिति में शांति एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए पुलिस बल सक्रिय रूप से मुस्तैद रहें। साथ ही घाटों की बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, मेडिकल सहायता एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाए।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 सक्रिय रहेगा और किसी भी आपात स्थिति की सूचना पर संबंधित टीम तत्काल कार्रवाई करेगी।

जिला प्रशासन, हजारीबाग ने नागरिकों से अपील की है कि छठ पर्व को शांति, स्वच्छता एवं श्रद्धा के साथ मनाएं तथा किसी भी प्रकार की आपात सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष या स्थानीय प्रशासन को दें।