
केरेडारी : केरेडारी प्रखण्ड के बिभिन्न गाँवो में श्रद्धा और भक्ति के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ महापर्व का अनुष्ठान हो रहा है! छठ महापर्व को लेकर श्रद्धा और भक्ति से पूरा प्रखण्ड सरोबार हो गया है ! क्षेत्र की हर गली मोहल्ला छठ महापर्व की गीत से गूंज रहा है! फल एवं पूजन समग्री की खरीदारी के लिए चौक चौराहों में काफ़ी भीड़ लगी है! केरेडारी मुख्य चौक में छठ पूजा के पूजन सामग्री और फल बिक्री के लिए 6 स्टाल लगे है वही ग़री कला में 13 एवं लई सुकुवार में 1 स्टॉल लगाया गया है! वहीं क्षेत्र के अन्य जगहों में भी छोटे छोटे स्टाल लगाए गए है! प्रखण्ड के बिभिन्न गांव के श्रद्धालु खरीदारी के लिए चौक चौराहे पहुँच रहे है! ऐसा लगता है कि केरेडारी बड़े शहर में तब्दील हो गया है! छठ पूजा में पूजा सामग्रियों के मूल्य के बारे में महेंद्र किराना स्टोर गरी कलां के संचालक महेंद्र कुमार ने बताया कि छठ पूजा पर लागत मूल्य पर ही पूजा सामग्री का बिक्री किया जा रहा है! सुप 250 रुपये जोड़ा,कतारी 20 रुपये जोड़ा,गुड़ 80 रुपये किलो गाजर हल्दी,अदरक 10 रुपये जोड़ा,सिंघाड़ा फल,डमहा, सुतनी 20 रुपये जोड़ा,शरीफा 40 रुपये जोड़ा,सेव 700 रुपये पेटी,केला 500 रुपये कांधी के दर पर दिया जा रहा है है।