
हजारीबाग- गुरुवार को पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह वर्षों पुरानी कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी, हजारीबाग द्वारा आयोजित गौ पूजन सह गौपाष्टमी उत्सव कार्यक्रम में ससम्मान सहभाग किया। आयोजन स्थल पर पहुंचने पर समिति के सदस्यों ने उन्हें परंपरागत गमछा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धा के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर गौपूजन में भाग लिया, जिसे उन्होंने अपने लिए आस्था और गर्व का क्षण बताया। सोसाइटी की ओर से उन्हें पौधा, सॉल और श्रीमद्भागवत गीता भेंटस्वरूप प्रदान की गई। श्री सिंह ने इसे जीवन, परंपरा और आध्यात्मिकता के त्रिवेणी प्रतीक के रूप में स्वीकार करते हुए संस्थान की इस परंपरा की सराहना की। अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि सेवा का अर्थ केवल सहायता नहीं, बल्कि करुणा को अपने जीवन का संस्कार बनाना है। पिंजरापोल सोसाइटी जैसे संस्थान यह सिखाते हैं कि मनुष्य होने का अर्थ तभी पूर्ण होता है जब हम हर प्राणी के जीवन में सम्मान और सुरक्षा का भाव जगाते हैं। उन्होंने कहा कि गौसेवा भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। यह केवल पूजा का विषय नहीं, बल्कि मानवता की जड़ों से जुड़ा एक संस्कार है। आज जब समाज में संवेदनाएँ क्षीण होती जा रही हैं, तब ऐसे संस्थान हमें करुणा, सह-अस्तित्व और सेवा की राह पर लौटने की प्रेरणा देते हैं। श्री सिंह ने सोसाइटी के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका यह प्रयास समाज में सद्भाव, सहयोग और संवेदना के बीज बो रहा है। आपकी यह सेवा परंपरा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बने यही मेरी हार्दिक शुभकामना है।