आस्था और सेवा का अद्भुत संगम: बड़ा बाजार छठ पूजा महासमिति ने रचा भक्ति और समर्पण का अनूठा उदाहरण, पूरे मोहल्ले को दुल्हन की तरह सजाया गया, छठव्रतियों के बीच वितरित किए गए सूप युवाओं की ऊर्जा और समर्पण ने दिल जीता


हजारीबाग - लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर बड़ा बाजार छठ पूजा महासमिति द्वारा इस वर्ष भी प्रतीक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्रद्धा, सौहार्द और सेवा का अद्भुत उदाहरण पेश किया गया। महासमिति की ओर से छठव्रतियों के बीच सूप वितरण कर सेवा का संकल्प निभाया गया। इस अवसर पर पूरा मोहल्ला दुल्हन की तरह सजाया गया, जहाँ रोशनी, रंग-बिरंगी झालरों और पारंपरिक सजावट से पूरा इलाका भक्ति के रंग में रंग गया। चारों ओर जय छठी मइया के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। इस आयोजन की विशेषता रही स्थानीय युवाओं की सक्रिय भागीदारी, जिन्होंने पूरे समर्पण और उत्साह से इस आयोजन को सफल बनाया। सेवा कार्य में विशेष रूप से योगदान देने वाले युवा रहे सचिन केशरी,अभय निषाद,अमन कसैरा,आदित्य राज उर्फ बाबू,विक्की, ईशान,उदित नारायण,उज्ज्वल कसैरा, स्वयं विशेष, सिद्धार्थ मद्धेशिया,राहुल निषाद, कृष केशरी और ओम प्रकाश शामिल है। इन युवाओं ने पिछले कई वर्षों से लगातार न केवल छठ पर्व बल्कि अन्य सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में भी अपनी सक्रिय भागीदारी से समाज में सेवा, एकता और आस्था की नई मिसाल कायम की है। उनकी टीम भावना, समर्पण और ऊर्जा ने इस वर्ष के छठ उत्सव को और भी विशेष बना दिया। बड़ा बाजार छठ पूजा महासमिति की यह पहल स्थानीय समाज में एकता, सहयोग और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बन चुकी है। महासमिति के सदस्यों ने बताया कि आने वाले वर्षों में भी यह परंपरा और सेवा कार्य और अधिक विस्तार के साथ जारी रहेगा।