छठ पर्व पर स्वर्गीय बद्रीनाथ की याद में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण


लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ के पावन अवसर पर हजारीबाग के मटवारी कुम्हार टोली स्थित छठ तालाब परिसर में स्वर्गीय बद्रीनाथ की स्मृति में स्वास्थ्य सेवा संस्थान की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य श्रद्धालुओं, विशेषकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को छठ पर्व के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना था।

तालाब परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी, जहां चिकित्सा टीम द्वारा लोगों की सामान्य जांच, रक्तचाप, शुगर टेस्ट और प्राथमिक उपचार जैसी सेवाएं दी गईं। शिविर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अपनी जांच कराई और संस्थान द्वारा किए जा रहे इस जनसेवा कार्य की सराहना की।

संस्थान के संस्थापक युवा समाजसेवी शानू गोस्वामी ने बताया कि स्वर्गीय बद्रीनाथ की प्रेरणा से यह स्वास्थ्य सेवा अभियान चलाया जा रहा है, ताकि समाज के हर वर्ग तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा पहुंच सके। उन्होंने कहा कि यह शिविर छठ पर्व के समापन तक जारी रहेगा और प्रतिदिन श्रद्धालुओं को चिकित्सा परामर्श एवं आवश्यक दवाएं निःशुल्क दी जाएंगी।

इस मौके पर संस्थान के सचिव राहूल राणा, डॉक्टर प्रेरणा सुधा, वैभव सिंह, प्रवीण गोस्वामी, पप्पू गोस्वामी, अजय प्रजापति, सीबन प्रजापति, कुणाल गोस्वामी, विजय प्रजापति, कैलाश गोस्वामी और कुलदीप गोस्वामी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर के सफल आयोजन से श्रद्धालुओं में संतोष और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला।