मुख्यमंत्री पशुधन योजना की जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न


सभी प्रखंडों के पात्र लाभुकों को शामिल करने तथा पारदर्शिता के साथ चयन सुनिश्चित करने का निर्देश

 उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री पशुधन योजना की जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुकर पालन, बकरा पालन, बतख पालन, कुक्कुट पालन एवं डेयरी से संबंधित लाभुकों के चयन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि योजना में सभी प्रखंडों के पात्र लाभुकों को शामिल किया जाए तथा पुराने आवेदनों एवं अब तक छूटे हुए इलाकों के पात्र लाभुकों को भी प्राथमिकता के आधार पर चयनित किया जाए। उन्होंने कहा कि योजना के तहत चयनित सभी लाभुकों की सूची का सत्यापन सुनिश्चित किया जाए, ताकि योजना का लाभ योग्य, गरीब, विधवा एवं दिव्यांग लाभुकों तक पहुंच सके।

उन्होंने आगे कहा कि “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान भी ऐसे पात्र लाभुकों की पहचान कर योजना से जोड़ा जाए, ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति वंचित न रह जाए।

उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, त्वरित कार्रवाई और जवाबदेही सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और पशुधन आधारित आजीविका को प्रोत्साहित करने में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।

बैठक में उपायुक्त के अलावे प्रशिक्षु आईएएस, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला पशुपालन पदाधिकारी, गव्य विकास पदाधिकारी, समिति के सदस्यगण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।