पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह की पहल पर हजारीबाग झील छठ घाट पर श्रद्धालुओं को चाय-जलपान की नि:शुल्क व्यवस्था


लोक आस्था के महापर्व छठ के प्रथम अर्घ्य के पावन अवसर पर सोमवार को हजारीबाग झील परिसर स्थित मुख्य छठ घाट पर श्रद्धालुओं के बीच पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह की पहल पर चाय एवं जलपान की नि:शुल्क व्यवस्था की गई। शाम ढलते ही घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच सेवा और सहयोग का सुंदर दृश्य देखने को मिला। मुन्ना सिंह की पूरी टीम घाट पर सक्रिय रही और श्रद्धालुओं को चाय व जलपान परोसती नजर आई। श्रद्धालुओं ने इस सेवा कार्य का स्वागत करते हुए मुन्ना सिंह की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

टीम के सदस्यों ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह लोक आस्था के प्रति समर्पण की भावना से प्रेरित था। उनके अनुसार, छठ केवल पूजा का पर्व नहीं, बल्कि लोक और प्रकृति के बीच आत्मीय संवाद का उत्सव है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा करना पूरी टीम के लिए सौभाग्य और प्रेरणा का क्षण था। टीम ने आगे बताया कि घाट पर आने वाले प्रत्येक व्रती और श्रद्धालु को सुविधा, स्नेह और सम्मान का अनुभव कराने के लिए लगातार प्रयास किए गए। विशेष रूप से महिलाओं, वृद्धजनों और बच्चों के लिए अलग से सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई। घाट परिसर की स्वच्छता, रोशनी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वयंसेवक लगातार सक्रिय रहे।

टीम सदस्यों ने पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह के संदेशों को बताते हुए कहा कि यह पहल कांग्रेस पार्टी की उस विचारधारा का प्रतीक है जो लोक-आस्था, सेवा और समाज के प्रति समर्पण को सर्वोपरि मानती है। उनका कहना था कि राजनीति केवल सत्ता प्राप्ति का साधन नहीं, बल्कि जनसेवा का संकल्प है — यही इस आयोजन का वास्तविक उद्देश्य है। स्थानीय श्रद्धालुओं और व्रतियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन लोक पर्वों की आत्मा को जीवंत रखते हैं। सेवा और सहयोग की यह भावना ही लोक आस्था की सबसे बड़ी शक्ति है, जो समाज को एकजुट करती है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रवेज अहमद, बबलू सिंह, रविन्द्र कुशवाह, उमेश ठाकुर, अजित कुमार, विक्की कुमार धान, देव चौहान, टाइगर पप्पू सिंह और सद्भावना मंच के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।