हजारीबाग - केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में व्याप्त कुव्यवस्था और चिकित्सीय लापरवाही के खिलाफ शुक्रवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने सिविल सर्जन को अवगत कराया कि बीते दिनों छठ महापर्व के दौरान तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मृत्यु की घटना के समय केरेडारी सीएचसी में चिकित्सक की अनुपस्थिति रही,जिससे चिकित्सीय लापरवाही उजागर हुई है। इस संदर्भ में सांसद प्रतिनिधि मंडल ने संबंधित चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों पर तत्काल विभागीय कार्रवाई करने तथा केरेडारी सीएचसी में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा भी उपस्थित रहे। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि आगामी 15 दिनों के भीतर केरेडारी सीएचसी में चिकित्सक की नियुक्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों पर विभागीय कार्रवाई हेतु अनुशंसा की गई है और संबंधित फाइल उच्च पदाधिकारियों को भेज दी गई है।
डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि सांसद प्रतिनिधि गण से विस्तृत चर्चा हुई है। हमने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। घटना के बाद मैंने स्वयं स्थल निरीक्षण किया और दोषी पाए गए चिकित्सक व कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए पूरी रिपोर्ट विभाग को भेज दी है। हमारा प्रयास है कि 15 दिनों के अंदर केरेडारी सीएचसी की चिकित्सीय व्यवस्थाएं पूरी तरह सुचारू हो जाएं, ताकि स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। वहीं, सांसद प्रतिनिधि श्री सत्येंद्र नारायण सिंह जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो घटनाएं हुई हैं, वह अत्यंत दुखद हैं। सांसद मनीष जायसवाल के निर्देशानुसार हमने सिविल सर्जन को मांग पत्र सौंपा है और उनसे आग्रह किया है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करें। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जरूरत पड़ी तो सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर धरना भी देंगे। लोकसभा क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाना हमारा प्रथम दायित्व है। सिविल सर्जन ने विभागीय कार्रवाई का आश्वासन दिया है, किंतु यदि कार्रवाई नहीं होती है तो हम खुलकर इसका विरोध करेंगे। हमारा आग्रह है कि पूरे जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति सुधारी जाए। यदि किसी केंद्र में लापरवाही पाई गई, तो हम व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर वहां आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ी तो सिविल सर्जन कार्यालय के पास भी आंदोलन किया जाएगा। जिले की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारे सांसद मनीष जायसवाल जी का संकल्प है, जिसे हम पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभाएंगे।
