प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान युवाओं, महिलाओं और उद्यमियों के स्वावलंबन का प्रतीक बन रहा है : विधायक प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद बुधवार को मांडू विधानसभा में आयोजित “आत्मनिर्भर भारत विधानसभा सम्मेलन” में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की तथा मंच संचालन मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह ने किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे “आत्मनिर्भर भारत अभियान” को जन-जन तक पहुँचाना और “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” के संकल्प को सशक्त बनाना रहा।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब मिलकर आत्मनिर्भर भारत के इस मुहिम को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएं। स्वदेशी अपनाएं, स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा दें और अपने देश की आर्थिक रीढ़ को मज़बूत करें।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि, आत्मनिर्भर भारत का संकल्प केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि यह आत्मसम्मान, स्वदेशी भावना और आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में एक राष्ट्रीय आंदोलन है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत जिस तेज़ी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है, वह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। हमें स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित कर, युवाओं और उद्यमियों को सशक्त बनाकर इस संकल्प को जनआंदोलन बनाना होगा।
इस सम्मेलन में रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेंद्र गुप्ता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष बलराम महतो, जिला परिषद सदस्य सर्वेश सिंह, भाजपा नेत्री वीणा मिश्रा, राजू चतुर्वेदी, श्री खोखा सिंह, मांडू विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, सभी मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रदीप प्रसाद ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से आत्मनिर्भर भारत अभियान को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का आह्वान किया और कहा कि हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” का यह संदेश तभी साकार होगा जब हर नागरिक स्थानीय उत्पादों को अपनाने की जिम्मेदारी स्वयं लेगा। यही भारत के स्वाभिमान और समृद्धि का मार्ग है।
