सीसीएल के चंद्रगुप्त परियोजना का भूमि पूजन के बाद ओबी हटाने का कार्य शुरू

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट


केरेडारी: केरेडारी के जोरदाग वन भूमि में सीसीएल के चंद्रगुप्त कोल परियोजना का कोयला उत्पादन हेतु विधिवत तौर पर भूमि पूजन किया गया।पूजन के ततपश्चात ओबी हटाने का कार्य शुरू किया गया।पूजा में मुख्य तौर पर मैनेजिंग डायरेक्टर के. सवीर्थ रेड्डी , निदेशक के. सात्विक रेड्डी, ईडी सी.वेंकट रेड्डी, सीओओ एम. रामू, जीएम आम्रपाली- चंद्रगुप्त परियोजना के अमरेश कुमार सिंह, एमडीओ जीएम (सुशी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि.) के आर.एस.यादव, एमडीओ मैनेजर सर्वोत्तम यादव, भू-रैयत सह झामुमो नेता मो.आरिफ व अन्य मौजूद थे। वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना के बाद नारियल फोड़कर ओबी हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि सीसीएल खुलने से स्थानीय लोगो का विकास होगा,व बड़ी संख्या में रोज़गार का सृजन होगा,जिससे स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे।साथ ही भू-रैयतों से मिल रहे सहयोग व समर्थन की भरपूर सराहना की गई।एवं अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वे तमाम भू-रैयतों व ग्रामीणों के अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हमेशा हर संभव प्रयास करते रहेंगे।मौके पर मुखिया झरीलाल महतो,पंसस प्रतिनिधि महेंद्र रजक,सुंदर प्रसाद गुप्ता,अनिल माली, प्रेम रंजन पासवान, बिनोद नायक, मनोज गुप्ता, अरुण पासवान, कुलेश्वर महतो, कमलेश पासवान, अजय सोनी, विजय महतो, नरसिंह सिंह,भोला गुप्ता, बैद्यनाथ राणा, कंचन सोनी, रोहित गुप्ता,विवेक सोनी समेत कई लोग मौजूद थे।