हजारीबाग स्थित तकिया मजार नवाबगंज (न्यायालय के निकट) की प्रतिष्ठित संस्था हजरत दाता मदारा शाह रहमतुल्लाह अलेह की मैनेजिंग कमिटी ने समाजसेवी सह भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता को समिति की विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया है।
इस संबंध में कमिटी के सचिव मसूद खान द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाजसेवा एवं जनकल्याण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाली श्रीमती शेफाली गुप्ता को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया जाए।
मजार शरीफ हजारीबाग जिला सहित संपूर्ण झारखंड और अन्य प्रदेशों के लोगों की आस्था का केंद्र है, जहां प्रतिवर्ष उर्स मुबारक के अवसर पर हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस वर्ष हजरत दाता मदारा शाह रहमतुल्लाह अलेह का 368वां उर्स मुबारक 5 नवंबर से 7 नवंबर 2025 तक धूमधाम से मनाया जाएगा।
उर्स के दौरान दिनांक 6 नवंबर एवं 7 नवंबर की रात्रि 9 बजे से बच्चों के क्वाव्वाली मुकाबले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समिति ने श्रीमती शेफाली गुप्ता से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
कमिटी के इस निर्णय के बाद स्थानीय लोगों ने शेफाली गुप्ता को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके जुड़ने से समिति के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों को और अधिक गति मिलेगी।
