विधायक प्रदीप प्रसाद ने हिन्दू उच्च विद्यालय परिसर में फलों के खरीदी मूल्य पर वितरण कार्यक्रम में की सहभागिता, कार्यकर्ताओं के सेवा-भाव की सराहना


लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन ‘खरना’ के शुभ अवसर पर हजारीबाग के हिन्दू उच्च विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी सहित कई सामाजिक संगठनों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धालुओं के बीच फलों का वितरण खरीदी मूल्य पर किया गया।

इस अवसर पर हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद उपस्थित हुए और स्वयं फल वितरण में सहभागिता निभाई। उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं सेवकों के सेवा-भाव, समर्पण और अनुशासन की भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में आपसी सहयोग, श्रद्धा और लोक-आस्था की भावना को और सशक्त बनाते हैं।

इस अवसर पर प्रदीप प्रसाद ने कहा कि, छठ महापर्व हमारे लोक जीवन की आत्मा है, जो सामाजिक एकता, स्वच्छता और अनुशासन का अद्भुत संदेश देता है। उन्होंने उपस्थित स्वयंसेवकों कार्यकर्ताओं और समिति के सभी सदस्यों के निस्वार्थ सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रयास से श्रद्धालुओं को सहजता और सुविधा मिल रही है।

अंत में विधायक प्रदीप प्रसाद ने समस्त क्षेत्रवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं दीं।