केरेडारी में फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, बीजीआर जीएम श्रीनिवास राव और मुखिया सकीबा खातून रहे मुख्य अतिथि


केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी प्रखंड के तरहेसा फुटबॉल मैदान में भू-रैयत विस्थापित प्रभावित विकास समिति, पांडु के तत्वाधान में 25 अक्टूबर को फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीजीआर इंफ्रा के जनरल मैनेजर श्रीनिवास राव और पांडु मुखिया सकीबा खातून उपस्थित थीं। टूर्नामेंट का शुभारंभ बीजीआर प्रोजेक्ट हेड श्रीनिवास राव ने फुटबॉल को किक मारकर किया।

उद्घाटन के मौके पर श्रीनिवास राव ने कहा कि बीजीआर इंफ्रा, केरेडारी कोल माइंस के विस्थापित एवं प्रभावित क्षेत्रों में सीएसआर मद से कई विकासात्मक और सामाजिक कार्यक्रम चला रही है, जिससे क्षेत्र और क्षेत्रवासियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास का भी माध्यम है, और युवा वर्ग खेल को करियर के रूप में भी अपना सकता है।

वहीं पांडु मुखिया सकीबा खातून ने अपने संबोधन में बीजीआर प्रबंधन और आयोजक समिति को इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। आयोजक समिति के अध्यक्ष मो. सफर रजा ने खिलाड़ियों को उत्साहपूर्वक खेलने की प्रेरणा दी और टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए बीजीआर प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

उद्घाटन मैच केरेडारी और टुंडा फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मो. सफर रजा, सचिव रामचंद्र दास, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार दास, उपाध्यक्ष संजय महतो, मो. संजर, मो. नौशाद, मो. इरफान, कुलेश्वर ठाकुर सहित कई सदस्य, बीजीआर प्रबंधन के कर्मी, दोनों टीमों के खिलाड़ी और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।