चार मासूमों का जाना केवल एक परिवार का नहीं,पूरे समाज का दर्द है : हर्ष अजमेरा
हजारीबाग - कटकमसांडी प्रखंड के शाहपुर पंचायत अंतर्गत झरदाग गांव में मंगलवार की दोपहर हुई दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। तालाब में डूबने से एक ही परिवार की चार बच्चियों की मौत हो गई, जिससे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृत बच्चियों की पहचान रिकी कुमारी (16 वर्ष), रिया कुमारी (14 वर्ष), साक्षी उर्फ आंचल कुमारी (16 वर्ष) और पूजा कुमारी (20 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया गया कि छठ पूजा संपन्न होने के बाद सभी बच्चियां अपनी मां उषा देवी के साथ कपड़े धोने के लिए झरदाग श्मशान घाट के समीप स्थित तालाब पर गई थीं। इसी दौरान रिया कुमारी का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के प्रयास में रिकी, साक्षी और पूजा भी एक-एक कर तालाब में उतर गईं, लेकिन चारों की डूबने से मौत हो गई। इस भयावह दृश्य ने पूरे गांव को दहला दिया। इस हृदयविदारक हादसे की खबर से न सिर्फ गांव, बल्कि पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। चारों बच्चियों के असामयिक निधन ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा गुरुवार को झरदाग गांव पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। हर्ष अजमेरा ने कहा कि यह दर्दनाक हादसा हजारीबाग जिले के लिए गहरा आघात है। चार-चार मासूम बच्चियों की असमय मृत्यु किसी भी परिवार के लिए असहनीय है। इस दुख की घड़ी में हम परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि पीड़ित परिवार को त्वरित आर्थिक सहायता और सभी सरकारी योजनाओं का लाभ तत्काल प्रदान किया जाए।
हर्ष अजमेरा ने बच्चियों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा ईश्वरपरिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति दें और ऐसी त्रासदी दोबारा किसी परिवार पर न आए।
