झरदाग गांव में दर्दनाक हादसे से क्षेत्र शोकाकुल — समाजसेवी सह भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात


हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत झरदाग गांव में मंगलवार की दोपहर हुई दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है। एक ही परिवार की चार बच्चियों की तालाब में डूबने से हुई असामयिक मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है।

पीड़ित परिवार से मिल ने समाजसेवी सह भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता बुधवार को झरदाग गांव पहुंचीं और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने परिजनों से कहा कि यह क्षति अपूरणीय है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। परिवार के दुःख की इस घड़ी में मैं पूरी तरह से उनके साथ हूं और हर संभव सहायता एवं सहयोग प्रदान किया जाएगा।

श्रीमती गुप्ता ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस दौरान उनके साथ सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार ‘बीरू’, पूर्व मुखिया प्रेमचंद प्रसाद, शिबू यादव, राजकिशोर प्रसाद, आकाश प्रसाद, सुरेश कुमार, मिथिलेश प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, दुर्गेश कुमार सहित अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

यह घटना पूरे इलाके के लिए अत्यंत पीड़ादायक रही।