हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल एवं मिशन होस्पिटल द्वारा हजारीबाग गौशाला में गुरूवार को गोपाष्टमी मेला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मेला में आए श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा में शिविर में निशुल्क जांच की गई। जिसमें दंत जांच 148 एवं सामान्य जांच 45 श्रद्धालुओं ने निशुल्क जांच कराकर चिकित्सकों के द्वारा उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श प्राप्त किया। इस दौरान हजारीबाग गौशाला परिवार एवं श्रद्धालुओं ने स्वतंत्र कंठ से प्रशंसा एवं सरहाना करते हुए भविष्य में भी ऐसे निशुल्क शिविर लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।
मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज एवं मिशन होस्पिटल के संचालक डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने गोपाष्टमी की शुभकामनाएं दी और कहा कि समाज के प्रति सेवा ही चिकित्सा का वास्तविक उद्देश्य है।
मुख्य रूप से हजारीबाग डेंटल काॅलेज के चिकित्सक डॉ नुसरत, मिशन होस्पिटल के चिकित्सक डॉ. प्रसून, प्रशिक्षु मोना मृणाली, कुमारी
