बिहार चुनाव में व्यस्त होने के बावजूद सांसद मनीष जायसवाल की दिख रही है संवेदनशीलता, दो शोकाकुल पत्रकार परिवारों की ली सुध, अपने मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को भेजा उनके घर, पहुंचाया शोक संदेश


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने अपनी राजनीतिक व्यस्तताओं के बीच भी हजारीबाग शहरी क्षेत्र के दो शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनशीलता का परिचय दिया है। भले ही सांसद मनीष जायसवाल फिलहाल भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में प्रचार में जुटे हैं, लेकिन उनकी सक्रियता और संवेदनशीलता लगातार कायम है।

बुधवार को सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग शहर के दो वरिष्ठ पत्रकारों के परिवारों की सुध ली, जिन्होंने हाल ही में अपने प्रियजनों को खोया है। सांसद मनीष जायसवाल ने अपने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को इन शोकाकुल परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने का निर्देश दिया। सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर 

उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने शोकाकुल पत्रकार सोनू केशरी के हुडहुडू बाबा पथ स्थित आवास और पत्रकार संजय लाल विश्वकर्मा उर्फ़ रामू कुमार के कानी बाज़ार, मुनका बगीचा स्थित आवास पहुंचकर उनके परिवारजनों से मिलकर उनका हिम्मत बढ़ाया। रंजन चौधरी के साथ पत्रकार सागर कुमार भी साथ रहें ।

सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने दोनों शोकाकुल पत्रकार के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांसद मनीष जायसवाल की ओर से शोक संदेश पहुंचाया। उन्होंने परिवार के सदस्यों को ढाढस बंधाया और हिम्मत बढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोक संतप्त परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

ज्ञात हो कि हजारीबाग के पत्रकार सोनू केशरी के पिता गणेश प्रसाद केशरी का निधन हृदयगति रुकने से हुआ था। वहीं पत्रकार संजय लाल विश्वकर्मा उर्फ़ रामू कुमार की 65 वर्षीय माताजी कुमकुम देवी का आकस्मिक निधन बीते दिनों एक असाध्य रोग के कारण हो गया था ।