हजारीबाग के रवि नगर में श्री हनुमान जी मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ, 501 कलशों की भव्य जलयात्रा से शुरू हुआ कार्यक्रम


हजारीबाग। शहर के रवि नगर नगर, लेपो रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में आज से श्री हनुमान जी मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ भक्तिमय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य 501 कलशों की जलयात्रा और लड्डू वितरण के साथ हुई, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुईं।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर परिसर के समीप आने-जाने वाले लोगों को लड्डू वितरित किए गए, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिरस से सराबोर हो गया। इस आयोजन को लेकर पूरे इलाके में धार्मिक उत्साह का माहौल है।

कार्यकारी सदस्य निशांत सोनी ने बताया कि आज से प्रारंभ हुए इस महोत्सव के अंतर्गत सभी कार्यक्रम प्रभु श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से समयानुसार संपन्न हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल 30 अक्टूबर को संपूर्ण देवी पूजन, वेदी पूजन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। 31 अक्टूबर को हवन एवं नगर भ्रमण होगा, जबकि 1 नवंबर 2025 को श्री हनुमान जी मूर्ति की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके उपरांत भव्य भंडारा का आयोजन होगा, जिसमें सभी भक्तों को आमंत्रित किया गया है।

इस पवित्र आयोजन का संचालन श्री राम भक्त निवेदक मंडल द्वारा किया जा रहा है। मंडल के सदस्य अशोक कुमार सोनी, दिलीप कुमार रवि, अर्जुन राम, दिलीप कुमार गोप और लखन राम ने बताया कि यह आयोजन हजारीबाग के रविंद्र नगर (लेपो रोड) में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस दिव्य अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस दिन को और अधिक भव्य बनाएं।

पूरे कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में अपार श्रद्धा, आस्था और उल्लास का वातावरण बना हुआ है, और यह आयोजन हजारीबाग शहर के धार्मिक इतिहास में एक यादगार क्षण के रूप में दर्ज होगा।