राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर आज तरंग ग्रुप, हजारीबाग द्वारा स्थानीय गुरुनानक पैलेस में “लौह पुरुष एकता पुरस्कार 2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, शिक्षा जगत से जुड़े लोग, युवा प्रतिनिधि एवं विभिन्न संस्थाओं के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रनिर्माण में योगदान एवं उनकी एकता, दृढ़ता और त्याग की भावना पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में समाज को पटेल जी के आदर्शों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है — ताकि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सौहार्द कायम रहे। तरंग ग्रुप ने इस अवसर पर समाज के उन सच्चे नायकों को सम्मानित किया, जो निःस्वार्थ भाव से समाजहित में कार्य कर रहे हैं जिनमें सद्भावना विकास मंच, लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग,गुरुकुल कोचिंग संस्थान एवं हजारीबाग यूथ विंग के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे।चाहे वे देश सेवा, शिक्षा आदि सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन के क्षेत्र में सक्रिय हों। संस्था ने ऐसे प्रेरणास्रोत व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। इस अवसर पर तरंग ग्रुप के निर्देशक श्री अमित कुमार गुप्ता ने कहा —“हमारा उद्देश्य उन लोगों को समाज के सामने लाना है जो बिना किसी प्रचार या स्वार्थ के समाज के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। ऐसे नायकों को पहचानना और उनका सम्मान करना ही सच्चे अर्थों में सरदार पटेल जी को श्रद्धांजलि है।”
उन्होंने आगे कहा कि तरंग ग्रुप भविष्य में भी ऐसे आयोजन करता रहेगा, जिससे समाज में एकता, सहयोग और सेवा की भावना को और बल मिले।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी तरंग ग्रुप के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में एकता और प्रेरणा के ऐसे प्रयास नई ऊर्जा का संचार करते हैं।
अंत में सभी ने मिलकर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे अपने कर्म, विचार और व्यवहार से देश और समाज की एकता को सुदृढ़ करेंगे। इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव आनंद, सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष अध्यक्ष इरफान अहमद, उपाध्यक्ष दीपक कुमार , हजारीबाग यूथ विंग के सचिव रितेश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष विकाश तिवारी,सह सचिव अभिषेक पांडेय,गुरुकुल कोचिंग संस्थान के निर्देशक जेपी जैन,लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग की अध्यक्षा स्वाति वर्मा ,आर्ट एवं कल्चरल ट्रस्ट के अध्यक्ष राम किशोर सावंत,गूंज स्टूडियो के निर्देशक सुबोध आकाश सिन्हा के साथ राजेश प्रजाति, मोहम्मद अली,अशोक कुमार, शिवली अहमद, महताब आलम ,देवेंद्र जैन,अशोक अग्रवाल, देवेंद्र सिंह नरूला,डॉक्टर भईया असीम,संजय कुमार,विवेक कुमार तिवारी,विकाश केशरी,उदित तिवारी,प्रज्ञा कुमारी, सेजल सिंह, खुशी कुमारी,अगस्त्य कुमार, ओम शंकर, रिशी कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
