सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उपायुक्त ने अर्पित किए श्रद्धासुमन


आज समाहरणालय सभागार में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

उपायुक्त ने कहा कि सरदार पटेल के दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्र एकता के प्रति उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल के आदर्श आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों से अपील की कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करें।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।