हजारीबाग : सदर थाना के ठीक बगल में बुधवार की आधी रात करीब 12:00 बजे अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास की 30 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। पूरी रात अफरातफरी का माहौल बना रहा। दुकानदारों ने बताया कि इस आगजनी में करीब 2 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के वक्त क्षेत्र में सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी। कुछ लोग शॉर्ट सर्किट की संभावना जता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि यह आग किसी की शरारत का परिणाम भी हो सकती है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं।
सब्ज़ी, किराना, फल और अन्य छोटे-बड़े दुकानों सहित आलू, प्याज, टमाटर के गोदाम तक आग की चपेट में आ गए। सभी दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी हैं। नगर निगम की टीम ने सुबह से ही मौके पर सफाई अभियान शुरू कर दिया है, वहीं पीड़ित दुकानदार मुआवज़े की मांग कर रहे हैं।
