झारखंड की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाज की जीवंत झलक उत्कीर्ण करती है हज़ारीबाग के कटकमदाग स्थित बेस गांव में आयोजित जितिया मेला। सोमवार को इस सांस्कृतिक महापर्व में हज़ारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के पुत्र सूर्यांश कुमार, जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवीगण एवं हजारों श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उत्सव की धूमधाम में शामिल हुए।
इस शुभ अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत हमें हमारी पहचान और गौरव देती है। हमें इसे संजोकर आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित और सशक्त रूप में पहुँचाने का संकल्प लेना चाहिए। जितिया मेला न केवल हमारी परंपरा की पहचान है, बल्कि यह एकता, भाईचारे और सामुदायिक सद्भाव का प्रतीक भी है।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य जितन राम, मुखिया दीपक यादव, पंचायत प्रतिनिधि सुखदेव राणा, पूर्व मुखिया कौलेश्वर महतो, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शंकर राणा, तिलेश्वर सिंह भोक्ता, मुखिया संघ के अध्यक्ष व भाजपा नेता राजेश गुप्ता, उप प्रमुख विमल गुप्ता, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि सुमन राय, अजय तुरी, राजेश ठाकुर, राजेन्द्र कुशवाहा, श्रवण कुशवाहा, शशि ठाकुर, मंटु साव, संजय सांवत, रामअवतार शर्मा, शिवपाल यादव, प्रमेश्वर यादव, बिरजू रवि, अमृत पासवान, चंदन सिंह, मनीष चौधरी, विशेश्वर चौहान, राजेन्द्र मास्टर, चंदन राणा, भास्कर कुमार, राहूल मंडल, पवन गिरि, सांसद प्रतिनिधि अजय साव, मिथलेश यादव और मंडल अध्यक्ष अरुण राणा सहित बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल होकर इस सांस्कृतिक आयोजन को उल्लासित और सफल बनाया।
विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को इस पारंपरिक आयोजन में भाग लेने का अवसर मिलना गर्व की बात है। यह सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति को सम्मानित करने और उसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी भी है।