हजारीबाग : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की व्यापक समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने ई-केवाईसी से संबंधित प्रतिवेदन, भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए अयोग्य राशन कार्ड एवं अयोग्य सदस्यों के विलोपन की समीक्षा, आरसीएमएस, सेल्फ सरेंडर, डोर-स्टेप डिलीवरी, जनवितरण प्रणाली विक्रेता, चना-दाल, चीनी, नमक वितरण, गोदामों की स्थिति, सोना सोबरन अंत्योदय योजना तथा सफेद एवं ग्रीन राशन कार्ड की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने लॉगिन में लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर शून्य करें, पात्र लाभुकों के आवेदन को स्वीकृत करें तथा अपात्र, मृत अथवा राशन कार्ड सरेंडर किए गए मामलों में जांच कर अग्रेत्तर कार्रवाई करें। साथ ही कम प्रगति करने वाले पदाधिकारियों को प्रगति बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि मृत एवं अयोग्य लाभुकों के राशन कार्ड विलोपित करने से पूर्व संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य से सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण की जाए। गोदामों की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के लिए भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय राशन एवं धोती-साड़ी का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया, ताकि योग्य लाभुकों तक योजनाओं का लाभ सही समय पर लाभुकों तक पहुँच सके।
बैठक में उपायुक्त के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी मॉनिटरिंग अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।