आँगनबाड़ी सेविका की अनियमितता पर हुई त्वरित कार्रवाई

हजारीबाग : स्थानीय दैनिक अखबार “आवाज” में दिनांक 17.09.2025 को प्रकाशित समाचार "केरेडारी में 'आँगनबाड़ी सेविका' चयन पर बवाल, 'सीडीपीओ और सुपरवाइजर' पर गंभीर आरोप" के साथ-साथ सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों पर वायरल ऑडियो क्लिप का संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन ने तत्क्षण कार्रवाई की है।

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि केरेडारी परियोजना के तहत आँगनबाड़ी केन्द्र फुसरी की सेविका श्रीमती कविता देवी ने कथित रूप से आँगनबाड़ी केन्द्र मनातू में सेविका के रिक्त पद पर चयन हेतु रिश्वत की माँग की थी।

उक्त अनियमितता पर तत्काल प्रभाव से कार्यालय आदेश ज्ञापांक- 1436/स०क० दिनांक 17.09.2025 जारी कर श्रीमती कविता देवी को उनके कार्य से मुक्त कर दिया गया है। साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, केरेडारी को आदेश दिया गया है कि वे फुसरी केन्द्र का कार्यभार निकटवर्ती सेविका को सौंपें। 

वायरल ऑडियो एवं अन्य सभी संबंधित बिन्दुओं की जांच हेतु श्रीमती प्रतिमा कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हजारीबाग ग्रामीण सह हजारीबाग सदर (शहरी), तथा श्रीमती मनीषा गुप्ता, महिला पर्यवेक्षिका, विष्णुगढ़ को जाँच दल में नामित किया गया है। जांच दल को एक सप्ताह के अंदर सुस्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

उपायुक्त, हजारीबाग द्वारा कहा गया है कि शासन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे सभी मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि सामाजिक न्याय और सरकारी प्रणाली की विश्वसनीयता बनी रहे।