हजारीबाग : शारदीय दुर्गा पूजा महासमिति ग्वाल टोली चौक के तत्वावधान में नवरात्र की षष्ठी तिथि को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नर नारायण सेवा का आयोजन बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा पंडाल परिसर में महासमिति के अध्यक्ष, सचिव समेत पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में विधिवत रूप से हुआ।
इस सेवा कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमंद महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। सभी को भोजन कराया गया, जिसके बाद उन्हें वस्त्र और कंबल भी वितरित किए गए। पूजा पंडाल परिसर में सेवा कार्य का यह दृश्य अत्यंत भावुक और प्रेरणादायी रहा। गरीब और वंचित तबकों के चेहरे पर खिली मुस्कान ने माहौल को और भी पावन बना दिया।
पूजा महासमिति के अध्यक्ष दीनानाथ यादवेंद्र ने इस संबंध मे कहा की दुर्गा पूजा केवल धार्मिक उत्सव भर नहीं है, बल्कि यह समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का अवसर भी है। हर वर्ष हम यह प्रयास करते हैं कि जरूरतमंदों तक पहुंचकर उन्हें इस उत्सव की खुशियों में शामिल किया जा सके।
वहीं महासमिति के संरक्षक सदस्य भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा नर नारायण सेवा हमारी प्रमुख गतिविधियों में से एक है। इस आयोजन का उद्देश्य यही है कि समाज का कोई भी वर्ग खुद को अलग-थलग महसूस न करे, बल्कि सब मिलकर इस महापर्व का हिस्सा बनें। आने वाले वर्षों में भी महासमिति इस सेवा कार्य को जारी रखेगी।
नवरात्र के षष्ठी को आयोजित यह विशेष सेवा कार्यक्रम हजारीबाग में सामूहिकता और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण बन चुका है। सैकड़ों जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाकर महासमिति ने न केवल अपनी परंपरा को आगे बढ़ाया है, बल्कि समाज में यह संदेश भी दिया है कि भक्ति तभी पूर्ण है जब उसमें सेवा और समर्पण का भाव शामिल हो।
इस अवसर पर पूजा प्रभारी दीपक सोनी, ब्रह्मदेव निषाद, उपाध्यक्ष अरुण यादव, सूरज यादव, उदय कुमार, मनीष कुमार, विष्णु यादव, जीतू यादव, बबलू यादव, रंजीत यादव, कुणाल यादव समेत महासमिति के अनेक सदस्य मौजूद रहे। सभी ने सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर योगदान दिया और भोजन वितरण से लेकर वस्त्र एवं कंबल बांटने तक पूरे उत्साह और आत्मीयता से भाग लिया।
