हजारीबाग के युवा क्रिकेटर राहुल रजक और प्रभात कुमार का झारखंड टीम में हुआ चयन, वीनू मांकड़ ट्रॉफी में दिखाएंगे दम


हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ (एडीसीए) और हजारीबाग जिले के खेल प्रेमियों के लिए यह बेहद गर्व का क्षण है।  जिले के दो होनहार क्रिकेट खिलाड़ी राहुल रजक और प्रभात कुमार का चयन झारखंड की टीम में हो गया है। ये दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई (बीसीसीआई) के प्रतिष्ठित डोमेस्टिक टूर्नामेंट वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2025-26 में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट आगामी 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। झारखंड की टीम का मुकाबला इस टूर्नामेंट में जम्मू-कश्मीर, मुंबई, तमिलनाडु जैसे मजबूत टीमों सहित अन्य राज्यों के साथ होगा, जहाँ राहुल और प्रभात को अपनी प्रतिभा साबित करने का शानदार मौका मिलेगा। राहुल हजारीबाग शहर के कुमारटोली के और प्रभात बरही विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं ।

हजारीबाग के दोनों युवा खिलाड़ियों के इस शानदार सलेक्शन पर हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

एचडीसीए के अध्यक्ष सह हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल जी और सचिव बंटी तिवारी सहित अन्य संघ से जुड़े लोगों ने राहुल रजक और प्रभात कुमार के उज्जवल भविष्य और शानदार प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। सांसद मनीष जायसवाल ने भरोसा जताया कि ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर हजारीबाग और पूरे झारखंड का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल रजक और प्रभात कुमार का चयन स्थानीय क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। हजारीबाग जिले में क्रिकेट की प्रतिभा लगातार निखर रही है यह संघ के अच्छे प्रयासों का ही परिणाम है। हजारीबाग जिले के सभी खेल प्रेमियों की निगाहें अब लखनऊ में होने वाले इन मैचों पर होगी जब हजारीबाग के ये खिलाड़ी मैदान में अपना जलवा बिखेरेंगे ।