हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने आज 18 सितंबर शहर के निकटवर्ती छडवा डैम का भ्रमण कर संपूर्ण परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि छडवा डैम का समग्र विकास न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।
उपायुक्त ने बताया कि हाल ही में सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) मद से छडवा डैम में पार्किंग स्थल, बोटिंग सुविधा, पार्क,बहुउद्देशीय भवन खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन प्रस्तावों के सफल क्रियान्वयन हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ठोस दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने डैम के चारों ओर साइकिल ट्रैक का निर्माण, परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ किया जाए और विकास कार्यों से संबंधित विस्तृत कार्ययोजना रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कटकमसांडी अंचलाधिकारी को उक्त क्षेत्र के समस्त भूमि प्रतिवेदन को दो दिनों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा, “छडवा डैम प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है, यहाँ पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं। समग्र विकास के बाद यह स्थान हजारीबाग के प्रमुख पर्यटन स्थलों में अपनी अलग पहचान बनाएगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री योगेंद्र प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज तिवारी, कटकमसांडी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।