हजारीबाग – चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम सिंहरावा, काँटी और कोरियाडीह क्षेत्र में पुलिस ने अवैध महुआ शराब की जलती भट्ठियों पर बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, साथ ही तैयार महुआ चुलाई शराब को जब्त किया गया।
पुलिस ने इस कार्रवाई में शामिल अभियुक्तों की पहचान कर ली है और उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है।