हज़ारीबाग, 24 सितम्बर 2025 – दुर्गापूजा के मद्देनजर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और संचय के विरुद्ध उपायुक्त हज़ारीबाग के आदेश पर सहायक आयुक्त उत्पाद के नेतृत्व में चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम वृंदा, काँटी और डोमापहाड़ी में छापेमारी की गई।
कार्रवाई के दौरान खेतों और गाँवों में छुपाकर रखे गए करीब 7400 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया तथा लगभग 400 लीटर अवैध महुआ से निर्मित चुलाई शराब बरामद हुई। इसके साथ ही शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई। दो आरोपितों को महुआ शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी में नाथू रविदास, नरेश यादव, बिरजू साव, राजकुमार साव, किशोर रविदास, राजेश प्रसाद सहित अन्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं में फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
इस अभियान में अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सैयद बशीरुद्दीन, एंथोनी बागे, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह और सशस्त्र गृहरक्षा वाहिनी के जवान शामिल रहे।
