गरी कलां में दुर्गा पूजा के अवसर पर विशाल भंडारा का होता है आयोजन


केरेडारी : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गरी कलां दुर्गा पूजा समिति के सहयोगी भंडारा समिति द्वारा बीते वर्ष 2023 से भंडारा का आयोजन किया जा रहा है! भंडारा आयोजन को लेकर भंडारा समिति के शंभु कुमार बुलेट पूर्व उपमुखिया रामप्रकाश कुमार महतो देवनाथ महतो समेत समिति के अन्य लोगों ने बताया कि माता रानी की कृपा से वर्ष 2023 से भंडारा का आयोजन करते आ रहे हैं! जिसका उद्घाटन पूजा समिति अध्यक्ष सह गरी कलां मुखिया हितनारायण साव सचिव सह उपमुखिया कैलाश महतो समेत पूजा समिति के पूरी टीम के द्वारा किया गया है!भंडारा का विशेषता यह है कि नवरात्र पूजा के दौरान रोजाना सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने आते हैं जितना भक्त आते हैं मां की कृपा से भंडारा का प्रसाद उतना ही बढ़ते जाता है! भंडारा का आयोजन कलश स्थापना से लेकर दशमी तिथि के मेला तक किया जाएगा! भंडारा में गांव के कई अन्य श्रद्धालु भक्तों का भी अहम योगदान है!भंडारा का आयोजन से हम सभी भंडारा समिति के लोगों को अद्भुत आनंद का ऐहसास होता है!