खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा कई खाद्य प्रतिष्ठानों में चलाया गया औचक जांच अभियान


उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह  एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशी जायसवाल के निर्देशानुसार मटवारी गांधी मैदान स्थित खाद्य प्रतिष्ठान गोपी साउथ इंडियन टिफिन, स्ट्रीट कॉफी सेंटर, होटल एस एन चाइनीज,रॉयल दिल्ली बिरयानी, बालाजी होटल, गणपति फास्ट फूड,वेलकम फास्ट फूड तथा डेमोटांड़ स्थित मिलन होटल, किंग्स होटल तथा एस.एन लाइन होटल का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के क्रम में बालाजी होटल, गोपी साउथ इंडियन टिफिन,मिलन होटल एवं एनएन लाइन होटल से औचक पनीर का जांच किया गया जो सही पाया गया।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सभी खाद्य प्रतिष्ठानों को सख्त निर्देश दिया गया कि रसोई घर के अंदर पैदल ऑपरेटेड कूड़ेदान रखे एवं व्यक्तिगत साफ सफाई सुनिश्चित करें। 

जांच दल में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन,उमेश कुमार सेनेटरी इंस्पेक्टर,नगर निगम से शशि भूषण मुंडा, विकास शर्मा एवं धनेश्वर कुशवाहा मौके पर उपस्थित थे।