झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से हजारीबाग में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन जिला कौशल पदाधिकारी श्री देव कुमार प्रसाद के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में महेंद्र स्किल ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्रा. लि. मेगा स्किल सेंटर, हजारीबाग में किया गया।
ड्राइव में जिले के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों से आए 135 प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित नियोक्ता जैसे – Tata Electronics, Bengaluru (Hosur), S.P Apparel, Tirupur, Spark Minda, Mysore और Mahaveer Medi Sales, Bengaluru सहित कई स्थानीय कंपनियों ने भी हिस्सा लिया।
इस विशेष पहल के तहत कुल 58 प्रशिक्षुओं का चयन हुआ और उन्हें मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किए गए। साथ ही, 9 प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार हेतु टूलकिट वितरित की गई, जिनमें 6 प्रशिक्षु महेंद्र स्किल मेगा सेंटर और 3 प्रशिक्षु JITM Skill से सम्मिलित थे।
कंपनी-वार चयनित अभ्यर्थियों की संख्या:
Tata Electronics, Bengaluru (Hosur): 20
S.P Apparel, Tirupur: 11
Spark Minda, Mysore: 12
Mahaveer Medi Sales, Bengaluru: 15
कुल चयनित प्रशिक्षु: 58 इस अवसर पर जिला कौशल समन्वयक परियोजना सहायक श्री प्रकाश पांडे ने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में जिला कौशल अधिकारी श्री देव कुमार, जिला कौशल समन्वयक परियोजना सहायक श्री प्रकाश पांडे, महेंद्रा कौशल प्रदेश प्रमुख श्री रौशन सिंह राणा, प्लेसमेंट हेड श्री अनिरबन विश्वास, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर श्री आलोक दुबे, SP Apparel HR श्री रंजीत कुमार, Distil Education HR श्री शम्भू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
महेंद्र स्किल टीम से भोला जमाल, रक्षक ,आकाश, मनोज, डिम्पल, आरिफ आलम, सरफराज आलम, सुशीला एवं अन्य टीम सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
